जरा हटके - नई कविता
नाराजगी
रिवाज़ सा हो गया है आजकल
बात- बेबात पर नाराज रहने का।
बात- बेबात पर नाराज रहने का।
यह नाराजगी होती है ,
कभी अच्छी तो
कभी देती है पीड़ा अधिक
पर मैं इसे हमेशा सुखद ही
मानता हूँ ।
कभी अच्छी तो
कभी देती है पीड़ा अधिक
पर मैं इसे हमेशा सुखद ही
मानता हूँ ।
चलता है इससे मन में
रूठने और मनाने का द्वंद
जो उपजाता है -अंततः करुणा
परिणित होना ही होता है जिसे
फिर आनन्ददायी प्रेम में।
रूठने और मनाने का द्वंद
जो उपजाता है -अंततः करुणा
परिणित होना ही होता है जिसे
फिर आनन्ददायी प्रेम में।
रहती है जब तक यह
सीमा में अपनी
देती है सीख कई , नयी-नयी
पर तोड़े जब यह मर्यादा
मिलती है फिर पीड़ा घनी।
सीमा में अपनी
देती है सीख कई , नयी-नयी
पर तोड़े जब यह मर्यादा
मिलती है फिर पीड़ा घनी।
चुनना हमको ही है , इनमें से
नाराजगी का कोई एक - रूप
सुख से रहना है या
रहना है फिर दुखी सदा ।
नाराजगी का कोई एक - रूप
सुख से रहना है या
रहना है फिर दुखी सदा ।
अटल सत्य है यह तो
रहना है ज़िंदा जब तक
छूट सकती नही हमारे
स्वभाव से नाराजगी ।
रहना है ज़िंदा जब तक
छूट सकती नही हमारे
स्वभाव से नाराजगी ।
होती है यह ज्यादा कभी तो
खुद ही हो भी जाती है कम
समझ लें इसको थोड़ा सा
और खुशहाल रहें हरदम।
खुद ही हो भी जाती है कम
समझ लें इसको थोड़ा सा
और खुशहाल रहें हरदम।
- देवेंन्द्र सोनी, इटारसी
Please Confirm your like
Hit Like If You Like The Post.....
Share On Google.....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
your Comment will encourage us......