जरा हटके - नई कविता
पिता
किशोर वय में एक दिन
दादू (दादाजी ) ने दुलराते हुए
बताया था मुझे -
तुम्हारी तरह ही थे
तुम्हारे पिता भी ।
दादू (दादाजी ) ने दुलराते हुए
बताया था मुझे -
तुम्हारी तरह ही थे
तुम्हारे पिता भी ।
बिंदास , बेखबर और अक्खड़ ।
बात - बात पर रूठ जाना
अपनी ही बात मनवाना और
मुँह चिढ़ाकर , हौले से मुस्कुराना
बिलकुल तुम्हारी ही तरह।
अपनी ही बात मनवाना और
मुँह चिढ़ाकर , हौले से मुस्कुराना
बिलकुल तुम्हारी ही तरह।
तंग आकर कर दी थी मैने (दादू ने )
उनकी शादी , पर तब भी
आया नही कोई उसमें ( मेरे पिता में )
बदलाव , सरपरस्त था न मैं (दादू ) उसका।
उनकी शादी , पर तब भी
आया नही कोई उसमें ( मेरे पिता में )
बदलाव , सरपरस्त था न मैं (दादू ) उसका।
पर , यह क्या - जब बना वह
पहली बार तुम्हारा पिता
एक नहीं , अनेक बदलाव देखे उसमें।
पहली बार तुम्हारा पिता
एक नहीं , अनेक बदलाव देखे उसमें।
अब आने लगा था समय पर घर
रखता था हर जरूरत का ख्याल ।
खो गया था कहीँ उसका बचपना
देखकर तुम्हारा बचपन ।
रखता था हर जरूरत का ख्याल ।
खो गया था कहीँ उसका बचपना
देखकर तुम्हारा बचपन ।
समझ लिए थे उसने -
एक अच्छे पिता के सभी कर्तव्य
जिन्हें पूरा करने में जुट गया था
रात - दिन , जी - जान से ।
एक अच्छे पिता के सभी कर्तव्य
जिन्हें पूरा करने में जुट गया था
रात - दिन , जी - जान से ।
यही है नियति का चक्र
पिता की सरपरस्ती में
बीत जाता है हंसते - खेलते बचपन।
पिता की सरपरस्ती में
बीत जाता है हंसते - खेलते बचपन।
फिर , बनते हैं जब हम पिता
होता है जिम्मेदारी का बोध
निभाते हैं जिसे जीवन पर्यंत
बिना किसी स्वार्थ के ।
होता है जिम्मेदारी का बोध
निभाते हैं जिसे जीवन पर्यंत
बिना किसी स्वार्थ के ।
अब न दादू हैं , न पिता
है तो बस उनकी यादें और प्रेरणा
जो देती हैं हर पल मुझे, सबक
एक अच्छे पिता बनने का ,
उन्हीं की तरह ।
- देवेंन्द्र सोनी , इटारसी।
है तो बस उनकी यादें और प्रेरणा
जो देती हैं हर पल मुझे, सबक
एक अच्छे पिता बनने का ,
उन्हीं की तरह ।
- देवेंन्द्र सोनी , इटारसी।
please comment and share
Hit Like If You Like The Post.....
Share On Google.....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
your Comment will encourage us......