सोमवार, 19 जून 2017

बचपन के वो पल सुहाने


जरा हटके - नई कविता 

बचपन के वो खेल-तमाशे
याद आते हैं, दिन पुराने 
बचपन के वो खेल-तमाशे
थे कितने वे पल सुहाने । 

लुका-छिपी खेलते-खेलते
खो-खो में रम जाना
गिल्ली हो या गेंद लपकने
जी भर दौड़ लगाना ।

लँगड़ी, पिट्ठू या कबड्डी 
रोज ही मन ललचाते थे 
इतने पर भी लगे अधूरा, तो
दंड-बैठक खूब लगाते थे । 

जाने कितनी है यादें, जो
भूली बिसरी सी लगती है ।

पाठशाला से मिली जो शिक्षा
आज नहीं बिसराती है।
जीवन में पल-पल, अब भी 
काम वही आती है । 

बीता समय, बीती बातें 
याद बहुत आती हैं ।

दिखते नहीं अब खेल पुराने
बदल गए हैं रिश्तों के माने
मस्ती के दिन अब हुए हवा
जीवन के ये कैसे ताने-बाने ।

परियों की वे कथाएं ,
दादी - नानी जो सुनाती थी ।
छिपे मर्म उनमे जो रहते
अंतस में चिपकाती थीं । 

ज्ञानी - ध्यानी ,वीर - महापुरुषों से
नाना - दादा मिलवाते थे ।
बातों ही बातों में, वे 
जीवन का पाठ पढ़ाते थे।

बीता समय और बीती बातें
अब याद बहुत आतीं हैं ।

हमने जो देखा - समझा 
साथ बड़ों के रहकर 
सिखा न सकते अब हम
बच्चों को वह सब।

नया जमाना, नई बातें 
कम ही हर्षाती हैं ।
रह - रह कर बीते दिनों की
याद बहुत आती है ।
              - देवेंन्द्र सोनी, इटारसी।


Hit Like If You Like The Post.....


Share On Google.....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

your Comment will encourage us......

ब्लॉग आर्काइव

Popular Posts