लेखक वो है जो अपने दिमाग की विचारों की उपज को कलम की सहायता से अपनी आँखों के सामने रख दुनिया को एक बेहतरीन नजरिया दे सके।और उस लेखक की कागज पर उकेरी वो उपज, उसकी लेखन कला है। इसलिए, लेखन विचारों का एक खूबसूरत संगम है। लेखन चाहे कविता का हो, या कहानी का या लेख, शब्दों का संगम महत्वपूर्ण है।
आज बहुत से लोगों के पास सोच है, नजरिया है, वो लिखना चाहते हैं, लिख भी रहे हैं। पर क्या इतना काफी है?
क्या अपनी सोच को एक कागज पर उकेर देना काफी है ?
बिलकुल नहीं .... अगर सिर्फ इतना काफी होता तो हर व्यक्ति लेखक होता।
"एक महान लेखक बनने के लिए आपको विशिष्ट तरीके से काम करना होगा"एक अच्छा लेखक बनने के लिए जरूरी है की आपके पास कुछ सवालों के जवाब बिलकुल साफ-साफ होने चाहिए।
आईये जानते हैं .....
1. मैं क्यों लिख रहा हूं ?
जब आप लिख रहे हैं तो ये महत्वपूर्ण नहीं की क्या लिख रहे हैं, लेखन आपको, आपके विचारों को, आपके अंदर छुपी रचनात्मकता को सामने आने का मौका देता है।
तब ये महत्वपूर्ण है की मैं क्यों लिख रहा हूं या मैं क्यों लिखना चाहता हूं ?
अधिकतर लेखकों, खासकर नए लेखकों के लिए ये एक यक्ष प्रश्न है। लिखने का उद्देश्य साफ़ चाहिए, आप सिर्फ मनोरंजन के लिए लिख रहे हैं या अपने भविष्य की योजना के अनुसार।
लोगों की नजरों में आने के लिए या सिर्फ अपने किसी खास के लिए।
अपने अनुभव को साँझा करने के लिए या लोगों को सिखाने के लिए।
बहुत सारे जवाब हो सकते है ..पर जवाब होना चाहिए।
2. अंतिम लक्ष्य क्या है ?
ये सवाल एक लेखक से उसी तरह है जैसे एक राही से उसकी मंजिल पूछना ............
क्या मैं सिर्फ मनोरंजन के लिए लिख रहा हूं या मुझे एक सफल लेखक बनना है, एक अंतिम लक्ष्य आपको मदद करेगा एक रणनीति बनाने में।
3. क्या है जो आपको लिखने से रोक रहा है ?
ऐसी कौन सी बातें या कौन सी चीजे हैं जो आपको लिखने से रोक रही हैं, या रोक सकती है, आपका काम, आपका कैरियर,आपके साथी,आपकी सुरक्षा या आपका आत्मविश्वास।
ये निर्धारित कीजिये की कौन आपके लिए बाधा बन सकता है , फिर उस पर ध्यान दे।
4. क्या ये आपका जूनून है या लक्ष्य ?
लेखन ऐसा क्षेत्र है जहां सफल होने के लिए आपको समय और संयम दोनों चाहिए, कहीं ऐसा तो नहीं की आप जो लिख रहे हैं वो सिर्फ कुछ समय का जूनून है ?
कहीं ऐसा तो नहीं की सिर्फ लेखन आपका लक्ष्य है ?
बेहतर होगा अगर आपका जूनून, लक्ष्य पाने तक हो।
5. आप किस पाठक वर्ग के लिए लिख रहे हैं ?
लिखने से पहले ये जानना जरूरी है की आप किस पाठक वर्ग के लिए लिख रहे हैं, जिस पाठक वर्ग के लिए आप लिख रहे है वो किस नजरिये से आपकी बात को बेहतर समझ सकता है। जरुरी ये नहीं की आपके पाठक कितने है, जरूरी ये है की आपके पाठक कौन हैं या पाठक वर्ग कौन है।
6. तुम नया क्या कर रहे हो ?
इंटरनेट के जमाने में पूरी दुनिया पलभर में उपलब्ध है, पलभर में जरुरी व रोचक जानकारी पाठक को उपलब्ध है, अब ये आपको तय करना है की आपके पास क्या नया है जो पाठक को पसंद आएगा।
मैंने अपने आस पास लोगों को ये कहते सुना है की " छोड़िये न" या " जाने दो "...... हम तो लिख रहे हैं किसी को पढ़ना होगा तो खुद ही पढ़ लेगा। सच मानिये पाठक भी यही सोचता है " छोड़िये ना, कहीं और पढ़ते हैं ".....और इस तरह से आपका लेखन गौण हो जाता है।
इन सब सवालों के बाद आपने लिखने का मन बना ही लिया है तो आइए जानते हैं
लेखक: सुभाष वर्मा सम्पर्क: https://authorsubhash.com/
लेखन प्रेरणा / writing motivation
हिंदी लेखकों को पाठक कैसे मिलें
लेखन की शुरुआत कैसे करें - लेखन रणनीति
सिर्फ ज्ञान होना पर्याप्त नहीं है, कुछ करना होगा।
Hit Like If You Like The Post.....
Share On Google.....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
your Comment will encourage us......