जरा हटके - नई कविता
हैं समान दोनों ही
----------------------
----------------------
कोई रिश्ता नहीं था
धरा पर उतरे थे जब
दो मानव
एक था आदम और
एक थी ईब ।
खाकर कोई फल
जागा था उनमे प्रेम
जिससे फलित होने लगी संतति ।
धरा पर उतरे थे जब
दो मानव
एक था आदम और
एक थी ईब ।
खाकर कोई फल
जागा था उनमे प्रेम
जिससे फलित होने लगी संतति ।
अरण्य में घूमते -फिरते
कंद-मूल और जानवर खाकर
करते थे गुजारा , रहते थे मस्त
न था तब नारीवाद और
न ही था कोई पुरुष वाद।
कंद-मूल और जानवर खाकर
करते थे गुजारा , रहते थे मस्त
न था तब नारीवाद और
न ही था कोई पुरुष वाद।
आई जब दर्द की घड़ी ईब पर
मर्द ही बना सहारा
ले ली उसने जिम्मेदारी सारी
पति और पिता के रूप में।
मर्द ही बना सहारा
ले ली उसने जिम्मेदारी सारी
पति और पिता के रूप में।
जागा उसमें भी तभी -
सुरक्षा ,अधिकार, अपनत्व और
लालन-पालन का भाव ।
तब से अब तक कर रहा है
मर्द , निर्वहन इनका ,
पति , पिता और भाई बनकर।
लालन-पालन का भाव ।
तब से अब तक कर रहा है
मर्द , निर्वहन इनका ,
पति , पिता और भाई बनकर।
स्त्री ने भी समझा था इसे -
मर्द की छत्र-छाया में ही है
उसकी सुरक्षा और कल्याण ।
बाँट लिये फिर समझ से अपनी
दोनों ने ही प्रकृतिजन्य काम ।
मर्द की छत्र-छाया में ही है
उसकी सुरक्षा और कल्याण ।
बाँट लिये फिर समझ से अपनी
दोनों ने ही प्रकृतिजन्य काम ।
कम नही थे तब भी
और कम नही हैं अब भी
दोनो ही एक - दूजे से।
दोनो ही एक - दूजे से।
समझना तो होगा ही उसे
चलना भी होगा अनुरूप उसी के
जो होकर तय पहले से आया है ।
हैं बराबर दोनों ही ,
पर काम है अलग - अलग
मान लेंगे जिस दिन यह हम
मिट जाएगा व्याप्त भरम ।
पर काम है अलग - अलग
मान लेंगे जिस दिन यह हम
मिट जाएगा व्याप्त भरम ।
होगा फिर खुशहाल जीवन
मिट जाएगा भेद-भाव ।
ना रहेगा नारीवाद और
ना बचेगा पुरुष वाद ।
मिट जाएगा भेद-भाव ।
ना रहेगा नारीवाद और
ना बचेगा पुरुष वाद ।
करना होगा मिलकर ही यह
हम सबको ,बचाने अपना घर।
बचाने अपना हर रिश्ता ।
- देवेंन्द्र सोनी, इटारसी।
Read more by देवेंन्द्र सोनी: नई कविता , पिता का संदेश ,फादर्स डे पर, बचपन के वो पल सुहाने , आईना , किसान , वर्षा की फुहार , भोर
हम सबको ,बचाने अपना घर।
बचाने अपना हर रिश्ता ।
- देवेंन्द्र सोनी, इटारसी।
Read more by देवेंन्द्र सोनी: नई कविता , पिता का संदेश ,फादर्स डे पर, बचपन के वो पल सुहाने , आईना , किसान , वर्षा की फुहार , भोर
Please comment and share
Hit Like If You Like The Post.....
Share On Google.....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
your Comment will encourage us......