बाहर से है सख्त दिल मे बहोत नरमी है
कंधो पे चढके जिनके जिंदगी शुरू की है
वो ऊचाई जिंदगी मे ना दोबारा मिलती है
वो पापा ही तो है जिनमे मेरी जान बसती है।
सब गलतिया हमारी कभी वो छिपाते नही हैछिपा कर के अपना प्यार जमकर बरस जाते है
वो शख्स जिसकी डांट सबसे ज्यादा असर करती है
वो पापा ही तो है जिनमे मेरी जान बसती है।
जिंदगी मे उनकी कोई अपनी ख्वाहिश ना होती है
हमसे ही शुरू होकर खत्म हम पर हो जाती है
हमारी ही हंसी मे जिसको अपने गम की दवा मिलती है
वो पापा ही तो है जिनमे मेरी जान बसती है।
थक कर रूकना तो उनकी फितरत मे ही नही है
चेहरे पर शिकन उनके फिर भी नही दिखती है
वो पापा ही तो है जिनमे मेरी जान बसती है
- Anupama verma
Hit Like If You Like The Post.....
Share On Google.....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
your Comment will encourage us......