बुधवार, 24 मई 2017

खूबसूरती



खूबसूरत तो तू है नहीं 
खूबसूरती तुझसे बनी 
खूबसूरती तुझसे ही है 

तू ही है खूबसूरती

खूबसूरती  तेरी  आँखों  में  है 
खूबसूरती तेरी बातो   में  है 
क्या मैं  भी खूबसूरत हु 

कहती मुझे तू अपनी मुस्कुराहट है


खूबसूरती  भी  आँखों  से  है 
खूबसूरती की कदर भी 
चाहू यही ये खूबसूरती
देखा करू ता जिंदगी



By: Satish Sikhwal



Hit Like If You Like The Post.....


Share On Google.....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

your Comment will encourage us......

ब्लॉग आर्काइव

Popular Posts