मिट्टी मे मिट्टी होकर हम खेल खेलते थे
पूरा होने से पहले ही बिगाड चुके होते थे
झगडकर एक दूसरे के फिर बाल नोचते थे
कुछ इस तरह खत्म होता था एक खेल
फिर हम दूसरा खेलते थे
वो बचपन महान था ना दोस्तो
जब बाटा वाली चप्पल जोडकर पहनते थे
जब घर मे सब बच्चो के नए कपडे आते थे
छोटे को वही चाहिए जो बडे के होते थे
कपडो के रंगो पर भी तो कितने झगडे होते थे
ये वो फैसले थे जो कभी नही होते थे
और हम अपने नए कपडे जूते साथ लेकर कंबल मे सोते थे
वो बचपन सच मे महान था दोस्तो
जब बाटा वाली चप्पल जोडकर पहनते थे
असली तूफां तो घर मे उस वक्त आ जाते थे
जब भाई मेरी गुडिया का मुंडन कर देते थे
रोता देख मुझे माँ पापा मेरी तरफ होते थे
सिर्फ डांट खिलाकर शांत नही होती थी मै
मैने भी उसके हैलीकाप्टर के पंख तोड दिए थे
वो बचपन सच मे महान था दोस्तो
जब बाटा वाली चप्पल जोडकर पहनते थे
रात को आफिस से जब पापा घर आते थे
जान बूझकर सोने का दिखावा करते थे
अचानक जागकर उनको डरा देते थे
पापा भी डरने का नाटक बखूबी करते थे
फिर एक दूसरे की शिकायते करते हुए सोते थे
वो बचपन महान था ना दोस्तो
जब बाटा वाली चप्पल जोडकर पहनते थे
हर दिन माँ पापा हमे नए नाम से बुलाते थे
प्यार जताने के उनके ओर भी बहोत तरीके थे
कब नहीं छलके थे उनके आँसू
जब कभी सिर तो कभी हमारे घुटने फूटे थे
बेशक वो दौडकर हमे डाक्टर तक ले जाते थे
पर वो फूंक वाले मरमह ज्यादा असर करते थे
वो बचपन महान था ना दोस्तो
जब बाटा वाली चप्पल जोडकर पहनते थे
~Anupama verma
Hit Like If You Like The Post.....
Share On Google.....