शनिवार, 28 अक्टूबर 2017

खता हुई ही होगी मुझसे

जरा हटके -  नई कविता
खता हुई ही होगी मुझसे 

अट्ठावन में आते - आते 
लगने लगा है
समा गए हैं मुझमें 
बाबूजी मेरे। 

हो गई है वही चाल - ढ़ाल
झुक गये हैं कंधे , और
स्वभाव में आने लगी है नरमी
हाँ ,संतोष और असंतोष के बीच
बना रहता है द्वंद जरूर
उपजा है जो मानसिक थकान
और वेबजह की निराशा से।

करता हूँ महसूस खुद में उनको
जब आती है खांसी या 
घेरने लगती है तकलीफें वही
जो सहते थे वे अक्सर 
और जिन्हें बताने से कतराते थे
उम्र के अंतिम पड़ाव पर ।

खता हुई ही होगी 
निश्चित ही मुझसे भी 
बरतने की कोताही
किया ही होगा मैने भी 
जाने अनजाने नजरअंदाज उन्हें।

लगता है अब यह सब हरदम ही
क्योंकि , होते हैं वे महसूस मुझे
मेरे अंदर ही।

उम्र का यह अंतिम पड़ाव
सिखाता और याद दिलाता है
बहुत कुछ स्मृति से उनकी।

होती ही है सबसे जिंदगी में
खता भी और रह ही जाती है
कोई न कोई कसर भी सेवा में।

करें याद इन्हें और
दें वह शिक्षा बच्चों को अपने
जिससे न हो कोई गलती
देख रेख में बुजुर्गों की।

मिलेगा इसीसे वह आत्म सुख
जिसकी दरकार है सबको।

      - देवेंन्द्र सोनी , इटारसी

Attachments area

Hit Like If You Like The Post.....


Share On Google.....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

your Comment will encourage us......

ब्लॉग आर्काइव

Popular Posts