सोमवार, 2 मई 2022

" हिन्दी का मायका हिन्दुस्तान "

 - डाँ . सुरेन्द्र दत्त सेमल्टी

राष्ट्र  धरोहर   हिन्दी  है  जो ,
लगती  बड़ी  मनोहर  है ओ ।

बहुत  पुरानी  है  यह  भाषा ,
इस पर टिकी सबकी आशा ।

इतिहास  है   सुदीर्घ  इसका ,
ज्ञान नहीं है सबको जिसका ।

साहित्य की  विविध  विधायें ,
इस  भाषा  को  पढ़कर पायें ।

माँ  की  ममता  होती  जैसी ,
यह  भाषा भी लेती  वैसी  !

मिठास  इसमें  जैसी शक्कर ,
सब भाषाओं से लेती टक्कर  !

बड़ी सरल है  सब अपनाओ ,
इसका यश  जग में  फैलाओ ।

बतलाते कठिन  इसको कुछ  ,
लगता  उनकी बुद्धि  है तुच्छ ।

यह  लिखने-पढ़ने में आसान ,
इसे अपना कर  समझें  शान ।

हिन्दी का मायका हिन्दुस्तान ,
सब जन करें इसका सम्मान ।

वैज्ञानिक गुणों से यह भरपूर ,
और भाषायें सब चकना चूर ।

देवनागरी   लिपि   है  इसकी ,
तुलना नहीं किसी से जिसकी ।

हिन्दी  में  बना  है   संविधान ,
मिलकर  बढा़यें  इसका मान ।

सजती  माथे पर  ज्यों बिन्दी ,
विश्व में  छायेगी  भाषा हिन्दी ।

गर्व है  हमको  इस  भाषा पर ,
करें  प्रतिज्ञा  अपनायेगा   हर ।

स्वर-व्यंजन की इसमें सुविधा ,
किसी तरह की नहीं है दुविधा ।

हिन्दी भाषा  रही  सदा महान ,
सद्गुणों  की   है   यह   खान ।

इस भाषा में बोलें-लिखें सभी ,
विकास  पथ  पर  बढ़ेंगे  तभी ।

---------------------------------- ---
ग्राम/पो. पुजार गाँव ( चन्द्र वदनी )
द्वारा - हिण्डोला खाल
जिला - टिहरी गढ़वाल -249122 ( उत्तराखण्ड )
मोवाईल नंबर - 9690450659
ई मेल आईडी -
dr.surendraduttsemalty@gmail.com


Hit Like If You Like The Post.....


Share On Google.....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

your Comment will encourage us......

ब्लॉग आर्काइव

Popular Posts