पुस्तक समीक्षा - सच , समय और साक्ष्य
शिवना प्रकाशन , सीहोर ।
मूल्य - 175 ₹
कोमलता से चुभन का यथार्थ एहसास कराती हैं शैलेन्द्र की कविताएं
बैंक प्रबंधक के पद पर रह कर वित्तीय आंकड़ों में उलझते- सुलझते सेवानिवृत हुए प्रेम और मानवीय संवेदनाओं के कुशल चितेरे कवि ,लेखक और विचारक शैलेन्द्र शरण ने अतिव्यस्तता के बावजूद भी अपनी भावनाओं को निरन्तर प्रवाहित होते रहने दिया जो विभिन्न प्रमुख पत्र / पत्रिकाओं के माध्यम से समय समय पर पाठकों तक पहुंचती रही ।
Hit Like If You Like The Post.....
Share On Google.....