जाती है दुल्हन थापे घृत के मायके में लगाये,ससुराल की दहलीज लांगती है ससुरालीजनों से
अपनों सी आश लगाये,
होता है जब उसी जगह दुर्व्यवहार उस से तो मायके की प्रीत रह-रह के रुलाये,
पौंछती है नीर सोच के शायद मिले कभी प्यार उनसे जिनसे मैंने ह्रदय के है धीर लगाये,
आज नहीं तो कल हो जायेंगे ये मेरे अपने, हे ! ईश, दिन जल्दी से वो आये,
लाऊँगी मैं अनुराग सभी में इतना कि कोप,कपट गैर की भावना ऐसे जाए
कि भूले से भी फिर आने की सोच न लाये,
धर्म मेरा,कर्तव्य मेरा, विनोद में सबको जोडूं,ननद-देबर की दूजी माँ, भाभी माँ मैं
और सास-ससुर मात-पिता से मेरे,
ससुराल का घर मेरा ये प्रेम में हो ऐसे सराबोर कि
साक्षात कान्हा जी का ये मंदिर बन जाये,
मैं न शब्द कोई मुँह से निकालूंगी चाहे कितने भी घात तन को छलनी कर जाये,
सहूँगी मैं तब तक जब तक प्राण न निकल जाये
क्यूँकि माँ-पापा ने सिखाया था मुझे कि बेटी, मायके से डोली में विदा हुई
तू ससुराल से विदाई एक ही बार हो कि अर्थी में तू जाये
लेकिन कभी न तू ऐसा कुछ करना कि मायके की लाज जाये,
हाँथ जोड़ मैं विनती हूँ करती आपसे(ससुरालीजन) मैं पूरी करूँगी आपकी हर माँग
अपनी देह को दांव पर लगाये.... पर,
दहेज की खातिर मुझे जलाकर मेरे मात-पिता को जीते जी ना मारिये,
आपको दहेज देने को मेरी माँ ने अपने जेवर गिरवीं थे
तब रखवाये और आज भी पूरी कर रहे है माँग आपकी मेरे तात जो अब अपने घर-द्वार चुके हैं लुटाये,
मैं बेटी हूँ किसी लाचार माँ और असहाय बाप की तो आपके घर में भी है एक बेटी
देख उसका मुख मेरे प्रति भी अपनी भावनाओं को क्यूँ न आप जगाये...?
निर्बल हो चुकी हूँ मैं आज तो और भी ज्यादा
जिस सुयोग्य वर को ढूंढने में मेरे पिता के पैरों ने काटें खाये
आज उसी ने मेरी रक्षा में न हाँथ उठाये,
थक-हार चुकी हूँ मैं, अब यातनाओं और याचनाओं से नहीं रुकती है
गर अब आपकी प्रताड़ना तो बेशक मेरे खात्मे को अब लो कदम उठाये
मगर अब मैं और नहीं करने दूँगी पिता को अपने दहेज की भरपाई...
लगा दो आग मुझे,मेरे बाद फिर और किसी की बेटी को,
जारी रख इस घटनाक्रम को यूँ कर देना जड़ से खत्म हमें,
ताकि फिर कोई और ना इस धरा पर बेटी आये,
मात-पिता की चिंता 'एक बेटी' की वजह से उनकी चिता बन जाये
ऐसी बेटी से तो अच्छा है दुनिया की हर बेटी मर जाये......
अब और ना इस धरा पर कोई बेटी आये अब और ना इस धरा पर कोई बेटी आये।
After a long time, I publish here my poetry...Plz must read...
Ritika(preeti{preet}samadhiya.....
Please Try To Be A Good Human Being...✍